जानिए कहां दो दीवारों के बीच 6 इंच चौड़े गैप में फंसी बच्ची को दमकलकर्मियों ने बचाया - दमकलकर्मियों ने बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के कटक के चौद्वार के ताला बाजार मोहल्ले में एक घर की दो दीवारों के बीच छह इंच चौड़ी जगह में 15 फीट नीचे एक ढाई साल की बच्ची फंस गई. दमकलकर्मियों ने दीवार में छेद कर बच्ची को बचा लिया. इसके तुरंत बाद बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि ताला बाजार मोहल्ले के अमरेश साहू की बेटी शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर की छत पर खेल रही थी. इसी दौरान वह दो दीवारों के बीच छह इंच चौड़े गैप में गिर पड़ी. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और शोर मचाया. इस पर पड़ोसियों ने चौद्वार फायर सर्विस स्टेशन को फोन से जानकारी दी. इसके बाद दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया.