हैदराबाद: पाशम्यलराम में फार्मा स्टोर में लगी आग - पाशम्यलराम में फार्मा स्टोर में आग लगी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 22, 2023, 8:20 AM IST
हैदराबाद के पाशम्यराम में एमएसएन फार्मास्युटिकल्स में बुधवार को भीषण आग लग गई. पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण स्टोरेज सेक्शन में रखे केमिकल ड्रमों का स्टोरेज होना है. मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई हैं. आग के कारण हुए नुकसान का जायजा अभी नहीं लगाया जा सका है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है. मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने कहा कि अभी उनका ध्यान आग बुझाने पर है. बाद में आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जायेगी. पुलिस की एक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है.