UP: दंगल में महिला पहलवान ने पुरुष को दी पटखनी, देखिए Video - पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
बलिया: जिले के गड़वार क्षेत्र के पड़वार में जंगली बाबा धाम पर इस साल भी दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसका शुभारंभ सपा नेता अम्बिका चौधरी ने किया. प्रतियोगिता में सबसे रोमांचक क्षण तब आया जब गाजीपुर की महिला पहलवान ज्योति ने मध्य प्रदेश से आए पुरुष पहलवान मोंटी से मुकाबला किया और उसे पटखनी देते हुए चित कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दंगल में कई कुश्ती रोमांचक रहीं और कई कुश्ती बराबरी पर छूटी. अयोध्या से आए पहलवान हरिओम बाबा और पंजाब से आए विक्की पहलवान के बीच का मुकाबला रोमांचक रहा. हरिओम बाबा ने बाजी मार ली. वहीं, गाजीपुर के राहुल पहलवान और जौनपुर के सुनील पहलवान के बीच का मुकाबला बराबरी पर छूटा. इस प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से परिवार ग्राम प्रधान पप्पू यादव रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST