महाराष्ट्र : गिटार बजाते वक्त संतुलन खोने से नाले में गिरा युवक - कल्याण में गटर में गिरा युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7672049-1057-7672049-1592488582487.jpg)
मुंबई के कल्याण के पूर्व में लोकग्राम क्षेत्र में एक व्यक्ति गिटार बजाते वक्त बड़े नाले में गिर गया. दरअसल 35 साल का एक व्यक्ति बारिश में संगीत का आनंद लेने कल दोपहर नाले की दीवार पर बैठकर गिटार बजा रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा उसे गिटार बजाते देखा भी गया था. लेकिन उस दौरान संतुलन खोने से वह गटर में गिर गया. इसकी सूचना दमकलकर्मियों को दी गई. उनकी कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गहरे नाले से सुरक्षित निकाल लिया गया.