कृषि कानून वापसी पर जानिए क्या कहते हैं टिकरी बॉर्डर के किसान - kisan andolan
🎬 Watch Now: Feature Video
बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. यहां पर पिछले साल 26 नवंबर से किसानों का प्रदर्शन शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है. प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी यहां पर प्रदर्शन कम नहीं हुआ है. ETV Bharat की टीम ने टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों से जानने का प्रयास किया कि इस कृषि कानूनों को लेकर हुए नए गतिरोध पर उनका क्या कहना है और आगे की क्या रणनीति है. किसानों का कहना है कि अभी वह यहां से वापस अपने घर नहीं लौटेंगे. जिस तरह से दोनों सदनों में कृषि कानून को पारित कराकर लाया गया था. उसी तरह से दोनों सदनों में इस कानून को निरस्त करके जब तक आधिकारिक रूप से समाप्त नहीं किया जाता और एमएसपी को लेकर जब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक वह वापस घर जाने के बारे में कतई सोच नहीं सकते हैं.