हिमाचल के पूर्व सीएम ने साझा किए कई अनुभव, बेटे अनुराग की उपलब्धि पर बताई खास बात
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके दोनों कार्यकाल में भाजपा ने सत्ता के पांच साल पूरे किए. एक बार गठबंधन के साथ और दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ. वे हमीरपुर से सांसद रह चुके हैं. वे नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. उन्हें सभी तरह का अनुभव प्राप्त है. धूमल की छवि गंभीर और अध्ययनशील राजनेता की मानी जाती है. धूमल एक गर्वित पिता भी हैं और उनके पुत्र अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए प्रो. धूमल ने अपने नए-पुराने कई अनुभवों को साझा किया और अपनी भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए..