'कोटद्वार से चुनाव जीतने पर ठहाके मार हंसे थे पिता' - exclusive interview of ritu-khanduri-the-first-woman-speaker-of-uttarakhand-legislative-assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि विधानसभा में उनकी कोशिश होगी कि सभी संसदीय परंपराओं और नियमों का ठीक से पालन हो. उन्होंने कहा एक महिला विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा में इसका प्रतिबिंब भी दिखेगा. उन्होंने कहा वे इस बात से बेहद खुश हैं कि जिस सदन में उनके पिता मुख्यमंत्री थे, अब वह उसी सदन का संचालन करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता भुवन चंद खंडूडी की विरासत केवल उनकी विरासत नहीं बल्कि यह पूरे उत्तराखंड के लोगों की विरासत है. ऋतु खंडूड़ी ने कहा उनको प्रोफेसर की नौकरी छोड़े काफी समय हो गया है, लेकिन अब एक बार फिर से संसदीय परंपराओं और संसदीय जानकारियों को लेकर पढ़ाई शुरू करेंगी.