हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी पर जानिए क्या कुछ कहा PCC Chief कुलदीप सिंह राठौर ने - हिमाचल में कांग्रेस की कलह
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) कुलदीप सिंह राठौर (kuldeep singh rathore) पार्टी संगठन के पुराने खिलाड़ी हैं. वे जाने-माने वकील हैं और 19 साल की उम्र से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पहले एनएसयूआई से और फिर बाद में कांग्रेस से जुड़े. पिछले एक दशक से कांग्रेस के महासचिव रहे कुलदीप पिछले ढाई साल से हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. चुनावी राजनीति में जद्दोजहद कर अपनी जगह बनाने में लगे हैं. फिलहाल अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसे बैठे हैं. अपने से सीनियर लीडर्स को साधकर चलने के कोशिश कर रहे राठौर के सामने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है. भाजपा के आगे बिना वीरभद्र सिंह के वो कांग्रेस की प्रदेश राजनीति को किस तरह आगे ले जा पाएंगे, ऐसे तमाम ज्वलंत प्रश्न सहित कई ताजातरीन मुद्दों पर कुलदीप सिंह ने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात की. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए.
Last Updated : Aug 19, 2021, 4:22 PM IST