अश्वेत प्रदर्शन पर क्या बोले अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र, देखें बातचीत - अश्वेत प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिका में कोरोना महामारी फैली हुई है. देश में इस महामारी के साथ-साथ अश्वेतों का उग्र प्रदर्शन चल रहा है. अमेरिका में यह प्रदर्शन उस समय शुरू हुआ जब एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में एक श्वेत मिनिया पुलिस अधिकारी द्वारा पिटाई करने पर मौत हो गई. फ्लॉयड की मौत के बाद देश में अश्वेतों ने विरोध प्रदर्शन किया. कई जगह तो सरकार को इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कर्फ्यू तक लगाना पड़ा. इसके अलावा दुनिया भर में अश्वेतों के खिलाफ होने वाले अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विषय पर ईटीवी भारत के मुख्य संपादक निशांत शर्मा ने अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से बात की. अमेरिका में पढ़ रहे वैभव, अर्चना, नेत्रा और सहाना ने अश्वेत प्रदर्शन पर मुख्य संपादक को जानकारी दी. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...