संगीत सिखाने की ललक में छोड़ी इंजीनियरिंग की नौकरी, लेते हैं मात्र एक रुपया
🎬 Watch Now: Feature Video
जिंदगी में हर किसी का सपना अच्छी नौकरी करना और लाखों का पैकेज कमाना होता है, लेकिन हैदराबाद का एक शख्स ऐसा है जिसे नौकरी से ज्यादा लोगों की मदद के लिए संगीत सीखाना पसंद है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर एस वी राव बेंगलुरु में एक नौकरी करता था, लेकिन उसके कुछ दिन उसे एहसास हुआ कि लोगों की मदद से बड़ा कोई काम नहीं होता. जिसके बाद उसने सब कुछ त्याग कर बच्चों को बूढ़ों को सभी को संगीत सिखाना शुरू कर दिया. वह गिटार, फ्लूट, कीबोर्ड सिखाता है. जिसके लिए वह छात्रो से केवल एक रुपये ही लेता है. वह बताते हैं कि इस काम को करने के लिए उनकी नेत्रहीन बेटी उनकी प्रेरणा बनी. वह इससे आने वाले पैसों को दृष्टि हीन बच्चों को दान करते हैं. उनके इस नेक काम की वजह से उन्हें कई सम्मान और पुरस्कार भी मिल चुके हैं.