अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद वन विभाग की टीम पर हमला - वन विभाग की टीम पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में असीर वन परिक्षेत्र के कोटराखेडा बीट में वन विभाग के अमले ने अतिक्रमणकारियों के सरगना को गिरफ्तार किया. अपने सरगना के गिरफ्तार होने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में वन विभाग के असीर रेंजर की गाड़ी का शीशा टूट गया. हमला होने पर वनकर्मी सरगना को छोड़ मौके से भाग निकले. नेपानगर एसडीओपी यशपाल ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला. असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर जब्त करने पर पत्थरों से हमला किया. असीर-धुलकोट के स्टाफ के साथ हाथापाई भी की. वन अमले के वाहनों के कांच फोड़ दिए गए. धुलकोट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया है. धुलकोट पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.