कर्नाटक : जंगल में पर्यटकों की गाड़ी को हाथी ने दौड़ाया, देखें वीडियो - Jungle Safari video
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मैसुरु के जंगल में घूमने गए पर्यटकों की गाड़ी को हाथी ने दौड़ा लिया. घटना गुरुवार शाम काबिनी बैकवाटर (Kabini backwater) की बताई गई है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक हाथी जंगल सफारी (Jungle Safari video) पर निकली गाड़ी का एक हाथी तेज रफ्तार से पीछा कर रहा है. वो सामने से आ रहा है और उसके लंबे दांत और तेज चाल देखकर साफ पता चल रहा है कि अगर वो हमला करने में पूरी तरह कामयाब होता तो फिर लोगों के बच पाने की उम्मीद ना के बराबर होती. हाथी के सामने से आने के कारण ड्राइवर के पास रिवर्स जाने के अलावा और कोई चारा भी नहीं बचा था. ड्राइवर बड़ी ही चतुराई से गाड़ी को रिवर्स किया और शांत रहकर हाथी के हमले से बाकी लोगों को बचा लिया. जब गाड़ी रुकी और हाथी वहां से चला गया तब ड्राइवर के बगल में बैठे शख्स का रिएक्शन देखकर साफ पता लग रहा है कि वास्तव में वो माहौल कितने डर का रहा होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST