गजराज के गुस्से का शिकार हुए किसान, 30 एकड़ में लगी केला और टमाटर की फसलें बर्बाद - मैसूर में हाथियों का आतंक
🎬 Watch Now: Feature Video
मैसूर में हाथियों के झुंड ने खेतों खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है. 10 से 15 हाथियों के एक समूह ने मालगुडी, सिददयनहुंदी, माकनपुरा, देदेगौनापुरा, मलल्ली और केलोपोरा गांव के पास कसुविनहल्ली में 30 एकड़ में लगाए गए केले और टमाटर की फसलों को तबाह कर दिया है. हालांकि, किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. वहीं आक्रोशित किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों को नष्ट हुई फसल की भरपाई करने के लिए कहा है.
Last Updated : Jan 6, 2021, 4:17 PM IST