दौसा में देर रात सड़क पर बहा सरसों तेल, लूटने वालों की मची होड़, देखें Video - Oil Loot on Krishna Janmashtami
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के दौसा में जब लोग जब कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव की झलक देखने के लिए मंदिरों में उमड़ रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग दौसा के लालसोट बाईपास पुलिया पर तेल लूटने में व्यस्त थे. दरअसल, शुक्रवार की रात लालसोट के तरफ से आ रहा सरसों के तेल से भरा एक टैंकर लालसोट बाईपास पुलिया पर पलट गया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11A को NH21 से जोड़ने वाली इस लालसोट बाईपास पुलिया पर पहले भी अनेक हादसे हो चुके हैं. शुक्रवार की रात भी सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया. जैसे ही लोगों को पता चला कि तेल का टैंकर पलट गया तो आसपास के लोग हाथों में बाल्टी, टंकी, ड्रम और अन्य पात्र लेकर मौके पर पहुंचे और तेल लूटने लगे. करीब आधे घंटे तक लूटने के होड़ सी मची रही. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूटने की होड़ में लगे लोगों को भगाया और क्रेन को बुलवाकर टैंकर को सीधा करवाया.जिसके बाद टैंकर को सड़क से दूर हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST