बेड नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने एंबुलेंस में किया कोरोना मरीज का इलाज - एंबुलेंस में कोरोना मरीज का इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के कारण देश के कई राज्यों में अस्पतालों में बेड की कमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है. यहां अस्पताल में बेड की कमी के कारण डॉक्टरों ने बीच रोड पर ही एंबुलेंस में कोरोना मरीज का इलाज किया. जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना से संक्रमित हो गई थी, लेकिन इलाज के लिए उसे किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिला. डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया. थक-हार कर परिजनों ने एंबुलेंस को एक जगह रोक दिया और डॉक्टरों से एंबुलेंस में ही इलाज करने की अपील की. इसके बाद डॉक्टर मौके पर पहुंचे और महिला का इलाज किया.