आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची स्वास्थ्य सेवा! - first time doctors in tribal

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 23, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 8:26 PM IST

आजाद भारत में यूं तो विकास के कई पैमाने और किस्से हैं, लेकिन महाराष्ट्र के जलगांव में एक तहसील है किनगांव. इस तहसील से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर सग्यदेव और मथान नाम के दो जनजातीय क्षेत्र हैं. सुदूर इलाके के इन लोगों तक आजादी के बाद पहली बार स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने का एक मामला सामने आया है. सतपुड़ा पर्वतमाला के सुदूर इलाके में स्थित इस गांव में जाने के लिए 10 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करना पड़ता है. किनगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ. मनीषा महाजन को एनजीओ के माध्यम से जानकारी मिली कि गांव के लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित हैं. घने जंगलों के बीच से गुजरने वाले रास्तों से होकर डॉ. मनीषा ने 75 किलोमीटर की दूरी स्कूटी से तय की और इसके बाद वह एनजीओ के एक सदस्य के साथ सग्यदेव और मथान क्षेत्रों में पैदल ही पहुंचीं. डॉ. मनीषा ने ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य जरूरतों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के बारे में भी जानकारी दी और कई लोगों को दवाएं भी वितरित कीं.
Last Updated : Apr 23, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.