मध्य प्रदेश: नेशनल हाईवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची लुटने की होड़ - नेशनल हाईवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर
🎬 Watch Now: Feature Video
घोड़ाडोंगरी (बैतूल)। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर पाठाखेड़ा गांव में राजा के ढाबे के पास रविवार को डीजल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उससे डीजल का रिसाव होने लगा. जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की खबर लगी बड़ी संख्या में ग्रामीण डीजल लेने के लिए घरों से कुप्पी, बाल्टियां, बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुच गए. अपनी जान की परवाह किए बिना ग्रामीण यहां बड़ी तादाद में डीजल इकट्ठा करने की जद्दोजहद करने लगे. हाईवे पर डीजल लूटने की होड़ मचने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. बताया जा रहा है कि यह टैंकर गुजरात से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था.