डेरेक ओ ब्रायन रिटायरमेंट पर भावुक, कहा- विरोधी से मांगने पड़े थे फेरी के 10 रुपये, पोता कहेगा- दादा आप जवान...
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य सभा से रिटायरमेंट के मौके पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आज का दिन 72 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनका है. डेरेक ने कहा, वे अपने नाती-पोते को बताएंगे कि वे कभी संसद में रहे. वे बताएंगे कि जब वे संसद में रहे तो दो पूर्व प्रधानमंत्री (डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा) और एक वर्तमान प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) सदन में बैठते थे. वे बताएंगे कि उन्होंने ऐसे सांसद के साथ फेरी कार सर्विल ली, लेकिन बाद में घर पहुंचने पर पता लगा कि उनके पास फेरी के 10 रुपये नहीं हैं. उन्होंने ऐसे व्यक्ति से पैसे लिए जिसकी पार्टी की विचारधारा से असहमत थे. ओ ब्रायन ने कहा, अपने बच्चों को बताएंगे कि सेंट्रल हॉल में सांसदों के साथ कॉफी और ब्रेड टोस्ट खाया करते थे. वे बच्चों को मार्च की एक तस्वीर दिखाएंगे, जिसे देखकर उनके बच्चे कहेंगे, दादा उस समय आप काफी जवान थे.