कभी देखा है ऐसे पहाड़ का दरकना
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे में खरादी के समीप सक्रिय भूस्खलन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. चटक धूप के बीच भी चट्टानों का दरकना जारी है. मंगलवार दोपहर अचानक चट्टान दरकने से सड़क पर मलबा आ गया. मलबा आने से जेसीबी मशीन दबने से बाल-बाल बच गई. अचानक हो रहा भूस्खलन जानमाल का भारी नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें कि बीते सोमवार को भी खरादी के समीप मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे कई घंटे बन्द रहा था. यमुनोत्री हाईवे देर रात आवाजाही के लिए सुचारू किया गया. खरादी के समीप हाईवे चौड़ीकरण के बाद से बीते एक वर्ष से भूस्खलन जोन सक्रिय है.