हैदराबाद: पति से बात न करने देने पर बहू ने सास को पीटा - बहू ने सास को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मल्लेपल्ली इलाके में हुई एक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. पति से फोन पर बात करने से रोकने पर एक बहू ने अपनी सास को बुरी तरह पीट दिया. सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो गई है. मल्लेपल्ली के फिरोज गांधीनगर में रहने वाले उबेद अली खान की पत्नी ने अपनी सास को सरेआम बुरी तरह पीटा. बात सिर्फ इतनी सी थी कि सास ने बहू को पति से बात करने से मना कर दिया था. उबेद खान की पत्नी अपने सास-ससुर के साथ हैदराबाद में रह रही है. वहीं, उबेद अली खान रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब में काम करते हैं. शुक्रवार को जब बहू उबेद अली खान से फोन पर बात कर रही थी तभी उसकी सास ने बात करने को मना किया. इस बात पर बुरी तरह नाराज हुई बहू ने सास को बुरी तरह पीटा.