नदी की उफनती धारा के बीच फंसी छात्राएं, सीआरपीएफ के जवानों ने बचाई जान - गिरिडीह में नदी के बीच फंसी लड़कियां

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 9:52 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में जमकर हुई बारिश के बाद नदियों में लबालब पानी बहने लगा है. कई नदियों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. शनिवार को शाम को पीरटांड़ थाना क्षेत्र की दो छात्राएं स्कूल से लौट रही थी. इसी दौरान जब वे नदी के बीच में पहुंची तो पानी की धार बेहद तेज हो गई और वे उफनती हुए नदी की बीच धार फंस गईं (Girl Students Trapped In River In Giridih). हालांकि दोनों छात्राओं ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह नदी के बीच स्थित एक पत्थर पर बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई. दोनों को बीच नदी में फंसा हुआ देखकर नदी के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन कोई उनके पास जाकर उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने नदी छात्राओं के फंसे होने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में सीआरपीएफ के जवानों से मदद मांगी. थोड़ी ही देर में सीआरपीएफ पर्वतपुर कैंप से सहायक कमाडेंट पंकज कुमार अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से रस्सी और बांस के सहारे दोनों छात्राओं को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.