केदारनाथ में लगा जाम, मौसम खुलते ही 25 हजार यात्री भेजे गए धाम, देखें वीडियो - Jam in Kedarnath Dham
🎬 Watch Now: Feature Video
दो दिन की बारिश और बर्फबारी के थमने के बाद केदार घाटी में धूप खिल चुकी है. मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद रोकी गई केदारनाथ यात्रा बुधवार सुबह 18 घंटे बाद फिर शुरू की गई. इस दौरान सोनप्रयाग और गौरीकुंड से 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किए गए. लेकिन गौरीकुंड के घोड़ा पड़ाव पर भारी तादाद में केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई श्रद्धालुओं की भीड़ से यात्रा मार्ग पर जाम लग गया. भीड़ का आलम ये है कि यहां पैर रखने तक की जगह नहीं है. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी है कि जमीन तक दिखाई नहीं दे रही है. जहां नजरें दौड़ाओ इसमें लोगों के सिर ही नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं और घोड़े खच्चरों का जाम करीब 200 मीटर का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST