जम्मू-कश्मीर : मुंबई से गया दंपती लॉकडाउन में फंसा, पुलवामा में हो रही मेहमान नवाजी - hospitality in pulwama amid corona
🎬 Watch Now: Feature Video
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पतल बाग इलाके का एक परिवार मुंबई से आए एक दंपती को अपनी आतिथ्य परंपरा को बनाए रखते हुए शरण दी है. दरअसल, जम्मू कश्मीर घूमने आया दंपती लॉकडाउन के कारण फंस गया, लेकिन सहानुभूति, करुणा और उदारता दिखाते हुए पिछले एक महीने से, नजीर अहमद शेख और उनका परिवार मुंबई से आए एक जोड़े की मेजबानी कर रहा है.