लॉकडाउन में फूल की खेती बर्बाद, किसानों को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस संकट के बीच विश्व की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. भारत में लॉकडाउन की वजह से लगातार किसान, व्यापारी, मजदूर, प्राइवेट सेक्टर परेशान हैं और उद्योग-धंधे ठप्प हैं. हरियाणा के जींद में भी फूल लगाने वाले किसानों का बुरा हाल है. हर बार की तरह इस बार भी सीजन और फूलों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए किसानों ने ज्यादातर जगहों पर फूलों की खेती की है, लेकिन अचानक छाए कोरोना संकट ने किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है. इस समय बाजार में फूलों की पूछ ना के बराबर ही है. पूरा भारत ठप्प है और किसानों के द्वारा लगाए गए फूलों खेत में ही खराब हो रहे हैं.