आदिचनल्लूर की खोदाई में मिला बच्चे का कंकाल - Adichanallur excavation
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8739271-thumbnail-3x2-adichanallur.jpg)
थूथुकुडी (तमिलनाडु) : पानागट्टू क्षेत्र के आदिचनल्लूर में खोदाई के दौरान एक बच्चे का कंकाल मिला है. बच्चे के कंकाल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बच्चा की आयु दो से तीन वर्ष रही होगी. विश्व सभ्यता के मुख्य स्थल के रूप में जानें जाने वाले आदिचनल्लूर में 25 मई को खोदाई शुरू हुई थी. यह काम अब इस महीने के अंत तक जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि, इस काम में 10 शोधकर्ता और शोध छात्र समेत 50 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं. खोदाई के दौरान अब तक 24 पुराने कलश मिले हैं.