चीन के कदम ने भारत को प्रतिद्वंद्वी से दुश्मन बना लिया : रक्षा विशेषज्ञ - india china border news live
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच काफी तनाव बढ़ गया है. बीते सोमवार शाम गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने रक्षा विशेषज्ञ विक्रमजीत सिंह से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन के इस कदम ने भारत को प्रतिद्वंदी से दुश्मन बना दिया है. चीन ने युद्ध करने से पहले भारत के साथ अपने आर्थिक और राजनीतिक संबंधों पर संभावित गिरावट की मात्रा का आकलन किया. रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि चीन और भारत के बीच सैन्य शक्ति में बहुत बड़ा अंतर है. विशेष रूप से क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता के गैर-पारंपरिक डोमेन में. जानें इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा...