उत्तराखंड : बर्फीली चादर पर खिलखिलाता बचपन - उत्तराखंड के चमोली जिले में
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों में अब तक बर्फ नहीं पिघल पाई है. देवाल और घाट विकासखंड सहित जनपद के कई दूरस्थ गांवों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. इस बीच देवाल विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल से घर लौटते वक्त स्थानीय गीतों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो देखकर लोगों को अपना बचपन याद आ रहा है.