MP: लापरवाही ने ली मासूम की जान ! हंसते-हंसते पहुंचा अस्पताल, एनेस्थीसिया के ओवर डोज ने ली जान
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर में एक बच्चे ने खेल-खेल में चुंबक निगल लिया था, जिसे निकालने के लिए बच्चे का ऑपरेशन करना पड़ा, बच्चा ऑपरेशन थिएटर में हंसते-हंसते गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई, परिजनों ने डॉक्टरों पर एनेस्थीसिया के ओवर डोज देने का आरोप लगाया है. सुनील तिवारी के बेटे कबीर तिवारी ने 29 जुलाई को खेलते-खेलते चुम्बक निगल लिया था, परिजनों को पता चलते ही उन्होंने उसे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिखाया, तो वहां से मासूम को अरिहंत हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां हॉस्पिटल में एक्सरे रिपोर्ट में चुम्बक बच्चे के गले में फंसा होना पाया गया. इसके बाद बच्चे की हालत को देखते हुए अस्पताल ने दवाई देकर इलाज करने की ठानी, लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ, फिर परिजन 4 अगस्त और 7 अगस्त को डॉक्टर्स के कहे मुताबिक इलाज कराते रहे, आखिरकार 9 अगस्त सोमवार को एंडोस्कोपी के जरिये चुम्बक निकालने का निर्णय लिया गया. लेकिन ऑपरेशन के बाद वह होश में नहीं आया और मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.