असम: कामरूप जिले में मनाया जा रहा है पांच दिनों का चंदुबी त्योहार - चंदुबी त्योहार
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Jan 5, 2024, 6:54 AM IST
असम के कामरूप जिले में राभा हासोंग स्वायत्त परिषद यानी आरएचएसी के तहत राजापारा गांव के लोग सालाना चंदुबी त्योहार मना रहे हैं. ये नए साल के दिन शुरू हुआ. पिछले 14 साल से हो रहे इस त्योहार का मकसद जनजातीय समुदायों की सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनाए रखना है. चंदुबी त्योहार हर साल पांच दिनों के लिए मनाया जाता है. ये गुवाहाटी से 64 किलोमीटर दूर चंदुबी झील के किनारे नए साल के पहले दिन से शुरू होता है. महोत्सव का समापन पांच जनवरी को होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए एक स्थानीय निवासी ने बताया कि असम में रहने वाली सभी जनजातियों की अपनी-अपनी पहचान और सांस्कृतिक महत्व है. हमने यहां राभा जनजाति का सुंदर सांस्कृतिक माहौल देखा है. दुकानों में पारंपरिक पोशाकें हैं. हमने खरीदारी भी की है.