सीएए प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे सीएए-एनआरसी और एनपीआर कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन को नेता चंद्रशेखर लगातार अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. चंद्रशेखर सीलमपुर धरने पर बैठी महिलाओं को समर्थन देने के लिए पहुंचे. इस दौरान चंद्रशेखर ने साफ कहा कि केंद्र के इन काले कानूनों को वापस लिए जाने तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. इस मौके पर चंद्रशेखर रावण ने मौजूद जनसमूह से 23 फरवरी को होने वाले शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने का भी आह्वान किया. सीलमपुर के जाफराबाद इलाके में पिछले करीब दो महीने से चल रहे महिलाओं के धरने पर रात में अचानक से उस समय आंदोलनकारियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई जब चंद्रशेखर रावण के यहां आने का संदेश लोगों को मिला था. रात करीब दस बजे तक यहां हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ-साथ मेन रोड पर नौजवानों की भीड़ हाथों में तिरंगा लिए सीएए-एनआरसी के खिलाफ नारे लगाते हुए इकट्ठे होने लगे.
Last Updated : Mar 2, 2020, 1:58 AM IST