पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदी गई जमीन : चंपत राय - ram temple trust
🎬 Watch Now: Feature Video
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर राम मंदिर की जमीन खरीदने में हुए भष्ट्राचार के आरोपों के बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म-भूमि मंदिर को वास्तु शास्त्र के अनुसार भव्य स्वरूप प्रदान कराने और परिसर को सभी प्रकार से दर्शनार्थियों के लिए सुविधापूर्ण बनाने के लिए ट्रस्ट कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि खोजबीन करने पर यह भूखण्ड हमारे उपयोग के लिए अनुकूल पाए गए, जिसके बाद संबंधित व्यक्तियों से सम्पर्क किया गया. भूमि का जो मूल्य मांगा गया, उसकी तुलना वर्तमान बाजार मूल्य से की गई, अन्तिम देय राशि लगभग 1,423/ रुपये प्रति वर्गफीट तय हुई जो, निकट के क्षेत्र के वर्तमान बाजार मूल्य से बहुत कम है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों ने समाज को भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने श्रीराम के भक्तों से निवेदन किया कि वे ऐसे किसी दुष्प्रचार में विश्वास न करें, ताकि श्री राम जन्म-भूमि मन्दिर का पूर्ण पारदर्शिता के साथ चल रहा निर्माण कार्य जल्द बिना किसी रुकावट के पूरा हो.
Last Updated : Jun 15, 2021, 12:21 PM IST