बाइक पीछे करते समय गड्ढे में गिरा शख्स, देखें वायरल वीडियो - बाइक पीछे करते समय गड्ढे में गिरा शख्स
🎬 Watch Now: Feature Video
इंटरनेट पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक शख्स हेलमैट पहने हुए व्यस्त सड़क के सामने एक दुकान के बगल में बाइक पर बैठा है. वह अचानक बगैर पीछे देख बाइक को पीछे करने लगता है तभी गलती से बाइक के साथ गड्ढे में गिर जाता है. उसे गिरते और पूरी तरह से गायब होते देखा गया. घटना किस स्थान पर हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. वीडियो में यह भी नहीं दिखाया गया है कि बाद में उस व्यक्ति को कैसे बचाया गया. इस छोटी क्लिप को रविवार को ट्विटर पर 'व्हाई मेन लिव लेस' नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST