लोकतंत्र का उत्सव : बंगाली मिठाइयों पर चढ़ा बीजेपी-टीएमसी का रंग - चुनाव चिन्ह भी हुए मीठे
🎬 Watch Now: Feature Video
क्या आपने कभी ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी को एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराते देखा है? जवाब होगा नहीं. वास्तव में ममता या मोदी प्रशंसकों के लिए यह मुस्कान बुरा सपना हो सकता है. लेकिन कोलकाता ने इस 'असंभव' मुस्कुराहट को संभव बना दिया गया है. बंगाल की राजनीति में दोनों नेताओं की मुस्कुराहट मिठास घोल रही है. यहां न तो राजनीतिक अटैक हो रहा है और न ही काउंटर अटैक, बस दोनों मुस्कुरा रहे हैं. जी हां कोलकाता की मिठाइयों पर दोनों नेताओं की मुस्कान ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. उत्तरी कोलकाता में सौ साल से भी ज्यादा पुरानी नानी लाल घोष की मिठाई की दुकान पर यही हो रहा है. यहां गोल-गोल मिठाइयों पर ममता और मोदी ही नहीं उनकी पार्टियों के चुनाव चिन्ह भी मिल रहे हैं. आम लोगों के बीच यह मिठाइयां काफी फेमस हैं और लोग इन्हें लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.