बिहार : लीची बागानों में दिखीं तितलियों की 15 से अधिक प्रजातियां - मुजफ्फरपुर के लीची बागान
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण के बीच देश-दुनिया में प्रभावी लॉकडाउन की वजह से इन खूबसूरत तितलियों का दौर फिर से लौट आया है, जहां वातावरण में आए बदलाव के बीच अब बिहार के लीची बागान में भी बहुआयत संख्या में रंगबिरंगी तितलियां मंडराने लगी हैं. जैव मामलों के जानकार इसे एक वातावरण के लिए बेहतर संकेत मान रहे हैं. मुजफ्फरपुर के लीची बागानों के आस-पास तितलियों की करीब 15 से अधिक प्रजातियां नजर आ रही हैं. प्राणी विज्ञान के जानकारों की माने तो तितली पर्यावरण को लेकर बेहद संवेदनशील होती है, जो उसमें आये हल्के बदलाव को भांप लेती है.