कोलकाता में बस पलटने का Video Viral - CCTV footage of an overturning passenger bus
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में डोरिना क्रॉसिंग पर रविवार की दोपहर एक यात्री बस के पलटने से बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब उस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) वायरल हो रहा है. पार्क सर्कस-हावड़ा बांकरा रूट पर मिनीबस (Mini Bus) पलट गई थी. बस का पहिया टूट जाने के कारण हादसा हुआ था.