खबर का असर : ब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी - sopore
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में माजबोक ब्रिज के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. ईटीवी भारत ने इस पुल की जर्जर स्थिति के बारे में खबर प्रकाशित की थी. जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया. पुल का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सरकार और आरएंडबी विभाग का शुक्रिया अदा किया. यह पुल पिछले कुछ वर्षों से बहुत ही जर्जर हालत में था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी.
यह पुल माजबोक, अल-सफा कॉलोनी, अछबल, लडोरा और रफियाबाद और फलों के बाजार सोपोर को जोड़ता है. सोपोर की फल मंडी के कारण यह पुल बहुत महत्वपूर्ण है.