2034 तक देश की श्रेष्ठ कुर्सियों तक पहुंचेंगे युवा : तेजस्वी सूर्या
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. बातचीत के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 2034 तक युवाओं को देश की श्रेष्ठ कुर्सियों तक पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है. इसके साथ ही हमको देश की सुरक्षा और राष्ट्रीयता पर भी बात करनी होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा- जमीनी मुद्दों पर बात होगी, तो मियां जान और भाई जान का भी जिक्र होगा. उन्होंने कहा कि आज देश में जो माहौल है वह पहले नहीं था. नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को आगे बढ़ा रही है और एक सुरक्षा का माहौल बना हुआ है. हमने जब उनसे पूछा कि जब बात युवाओं को आगे बढ़ने की है, तो मियां भाई और भाई जान जैसे जुमले युवाओं को कहां लेकर जाएंगे ? उनको क्या प्रेरणा देंगे ? इस बात के जवाब में तेजस्वी सूर्य ने कहा कि यह सवाल भी जरूरी है. देश की सुरक्षा, एकता, अखंडता पर बात तो की ही जानी चाहिए, हिंदुत्व की बात भी होनी चाहिए, वरना भारत को भी अफगानिस्तान बनने में देर नहीं लगेगा. इसलिए हमको इन सारी बातों पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि हमको अपने एक-एक कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जुटाना है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में मैं खुद आता रहूंगा. वह कहते हैं कि हम 350 सीटें जीतेंगे. समाजवादी पार्टी और अन्य दल अतीत हो जाएंगे और जो अतीत काल होते हैं, उन पर बात करना बेकार है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आज देश में जो माहौल है, वह पहले नहीं था. नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को आगे बढ़ा रही है. एक सुरक्षा का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि हमको अपने एक-एक कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश के चुनाव में जोर-शोर से लगाना है.