पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार से मारपीट - पश्चिम बंगाल
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के करीमपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश मजूमदार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर थप्पड़, लात, घूंसे मारे और सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. हालांकि, तृणमूल ने इस घटना में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है. मजूमदार मौजूदा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष हैं. यह घटना नदिया जिले के पिपुलखोला थाने के अंतर्गत खियाघाट इस्लामपुर प्राथमिक स्कूल बूथ के बाहर उस समय हुई, जब मजूमदार यह जानकारी मिलने पर बूछ पहुंचे कि बूथ से लगभग 10 मीटर की दूरी पर एक 'संदिग्ध' दावत के लिए एक घर में बड़ी मात्रा में भोजन पकाया जा रहा है.