भाजपा की निर्वाचन आयोग से खड़गे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, कर्नाटक में प्रचार पर रोक लगाने की मांग - Karnataka assembly polls
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से किए जाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा कर्नाटक में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गए भाजपा नेताओं के इस प्रतिनिधमंडल में पार्टी महासचिव तरुण चुग, सांसद अनिल बलूनी और पार्टी नेता ओम पाठक शामिल थे. केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जुबान फिसलने की वजह से खरगे की यह टिप्पणी सामने आई है, बल्कि यह कांग्रेस की नफरत की राजनीति का हिस्सा है. इस संबंध में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बात की. उन्होंने कहा कि कहा कि खड़गे आदतन अपराधी हैं. चुग ने आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत खड़गे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है, जो मानहानि से संबंधित है. पार्टी ने धारा 504 के तहत भी खरगे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.