BJP Leader beat up party worker on road : कर्नाटक के हासन में भाजपा नेता ने सड़क पर पार्टी कार्यकर्ता को पीटा, गिरफ्तार - BJP Leader beat up party worker on road
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के हासन जिले में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों में जुटे हुए हैं. इसी बीच अरसीकेरे की एक घटना सामने आई है. यहां भाजपा नेता विजय कुमार ने एक पार्टी कार्यकर्ता की डंडे से पिटाई कर दी. विजय कुमार ने अपने कार चालक के साथ यह कहते हुए हमला कर दिया कि उन्होंने भाजपा बूथ विजय अभियान समारोह के दौरान उनका अपमान किया था. गंभीर रूप से घायल कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही भाजपा नेता विजय कुमार और उनके कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए. पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमला पुरानी रंजिश में किया गया है. बता दें कि एक साल पहले भाजपा के अधिवेशन के दौरान भाजपा अरसीकेरे बीजेपी टिकट के दावेदार एनआर संतष और विजय कुमार गुट के बीच हाथापाई हुई थी. मारपीट करने वाले का संबंघ एनआर संतोष के गुट से था. वहीं हाल ही में भाजपा के बूथ अभियान के लिए गांवों में गए विजय कुमार का कुछ लोगों ने अपमान किया. बताया जाता है कि इस घटना का विजय कुमार ने वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. इन्हीं सब घटनाक्रमों से नाराज चल रहे विजय कुमार ने अरसीकेर नगर परिषद के सामने अपने कार चालक के साथ मिलकर कई लोगों के सामने एक पार्टी कार्यकर्ता की डंडे से पिटाई कर दी.