पागलपन या कुछ और ! फैंस ने शाहरुख-सलमान की एन्ट्री पर थिएटर के अंदर ही की आतिशबाजी - शाहरुख-सलमान की एन्ट्री पर थिएटर में जम कर फोड़े पटाखे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10754938-821-10754938-1614149126039.jpg)
फैंस का फिल्म स्टार्स के प्रति दीवानापन बड़ी आम बात है. लेकिन जब दीवानापन हद की दहलीज लांघ जाए तब घातक भी साबित हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ मुबंई के मालेगांव थिएटर में जहां शाहरुख और सलमान की फिल्म 'करण अर्जुन' को प्रदर्शित किया जा रहा था. शाहरुख और सलमान की एन्ट्री सीन पर फैंस ने थिएटर में पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया. इतनी आतिशबाजी की कि थिएटर की कुर्सियों में आग लग गई. ऐसे में भगदड़ी भी हो सकती थी और फैंस का यह पागलपन बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था. गनीमत है कि इस आतिशबाजी में कोई घायल नहीं हुआ.