Karnataka Hijab Row: AIIO चीफ इमाम ने कहा- कट्टरता और राजनीति दोनों गलत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 9, 2022, 6:54 PM IST

कर्नाटक से उठा हिजाब विवाद देश भर में सुर्खियों में है. राजनीतिक दलों ने भी टिप्पणीयां की हैं. अब इस मामले में ईटीवी भारत ने हिजाब विवाद पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ ईमाम उमर अहमद इलयासी से इस पूरे मामले पर बातचीत की. डॉ इलयासी ने कहा कि इस मामले को ज्यादा प्रकाश में लाकर राजनीति हो रही है, जो सही नहीं है. बेहतर होता यदि इस मुद्दे को शैक्षणिक संस्थान और छात्रों के बीच ही सुलझा लिया जाता. कुरान में पर्दा रखने का हुक्म है और कहा गया है कि पर्दा करना चाहिये. इस्लाम के अलावा भारतीय संस्कृति में भी परदे का रिवाज रहा है जो अच्छी बात है लेकिन इसमें कट्टरता आना ठीक नहीं है. हिजाब के लिये पहले विरोध हुआ और उसके बाद राजनीति शुरु हो गई. स्कूल के बच्चों द्वारा विरोध प्रदर्शन का डॉ इलयासी समर्थन नहीं करते लेकिन मानते हैं कि कट्टरता अब दोनों तरफ से हो रही है. ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है लेकिन कुछ शक्तियां हैं जो आपसी भाईचारे को तोड़ना चाहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात कही है लेकिन ऐसे लोग प्रधानमंत्री के इस कार्य और भारत के विकास दोनों के लिये रुकावट पैदा कर रहे हैं. ये लोग कट्टरता फैला रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं. डॉ इलयासी ने यह भी कहा कि पकिस्तान नसीहत देने लायक नहीं है, उन्हें हमसे नसीहत लेनी चाहिये. इसलिये पकिस्तान को अपने दायरे में रहना चाहिये लेकिन पकिस्तान ने भी इस मामले में दखल दे कर राजनीति शुरु कर दी है. शैक्षणिक संस्थान में लोग सीखने और समाज को बनाने के लिये जाते हैं लेकिन अभी से यदि उनके अंदर कट्टरता आ जाती है तो उससे समाज और देश दोनो का नुक्सान होगा. डॉ इमाम उमर अहमद इलयासी ने अपील की है कि कट्टरता की तरफ न जाते हुए लोगों को अपने देश की छवि का ध्यान रखना चाहिये और आपस में मिल-जुल कर इसका समाधान करना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.