दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखी तेलंगाना के राजकीय उत्सव बथुकम्मा की झलक - बथुकम्मा उत्सव का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
दुबई में बुर्ज खलीफा पर आज बथुकम्मा उत्सव के गीत वीडियो की प्रस्तुति भव्य रूप से आयोजित की गई. बथुकम्मा तेलंगाना का सबसे प्रतिष्ठित त्योहार है. दुबई में बुर्ज खलीफा पर मनाया गया यह फेस्टिवल सॉन्ग दुनिया के लिए यादगार क्षण रहा. बुर्ज खलीफा पर तेलंगाना के सीएम केसीआर की तस्वीर के साथ बथुकम्मा उत्सव को प्रदर्शित किया गया. इस एतिहासिक क्षण के लाखों लोग गवाह बने. लोगों की सुविधा के लिए यहां एक विशाल स्क्रीन लगाई गई थी. इस खास मौके पर तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष एमएलसी कविता दुबई में मौजूद थीं.