विजयवाड़ा के कनकदुर्गम्मा मंदिर को चार लाख चूड़ियों से सजाया गया - Andhra Pradesh Vijayawada
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के इंद्रकीलाद्री में विराजमान देवी कनकदुर्गम्मा के मंदिर को लगभग चार लाख चूड़ियों से सजाया गया है. कार्तिक मास के दूसरे दिन जगन माता को चूड़ियों से सजाने की प्रथा है. यहां पर अम्मावरु के मूल विराट के साथ उप मंदिरों को भी विभिन्न रंग की चूड़ियों से सजाया गया है. बता दें कि ये चूड़ियां दानदाताओं द्वारा दी गई हैं. विभिन्न रंगों की चूड़ियों से अलंकृत कनकदुर्गम्मा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST