उत्तराखंडः नई औषधियों की खोज में गंगोत्री पहुंचे बाबा रामदेव, लोगों को गंगा स्वच्छता का दिलाया संकल्प - बाबा रामदेव में गंगोत्री में योग किया
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमालय में नए औषधीय पादपों की खोजबीन से जुड़े अभियान को लेकर बाबा रामदेव गंगोत्री धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश विदेश से आए तीर्थयात्रियों व तीर्थ पुरोहितों को मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने धाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों को योग करवाकर जानकारी दी. गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में नए औषधीय पादपों के साथ साहसिक खेलों के लिए नए स्थलों की खोजबीन के लिए निम, आईएमएफ व पतंजलि आयुर्वेद साथ आए हैं. जिनका एक संयुक्त अभियान दल बुधवार को गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में खोजबीन के लिए रवाना हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST