जीत से उत्साहित भाजपा नेता बोले, 'जनता को राहुल पर भरोसा नहीं है' - आरपी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 12:57 PM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 6:57 PM IST
नई दिल्ली: चार विधानसभा चुनावों (assembly election 2023 result update) की गिनती संपन्न हो गई. कांग्रेस को सिर्फ एक राज्य से संतोष करना पड़ा, जबकि भाजपा की झोली में तीन राज्य गिरे. इस बीच, बीजेपी के प्रवक्ता आरपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया. ईटीवी भारत से बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर चुकी है. आरपी सिंह ने कहा कि देश की जनता को बीजेपी पर भरोसा है और जनता केवल पीएम मोदी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहती है. प्रवक्ता आरपी सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भी कई चुनावी वादे किए लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इससे यह साफ पता चलता है कि लोगों का पीएम मोदी और बीजेपी पर अटूट भरोसा है.