चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर झूम उठे कार्यकर्ता, मनाया जश्न - BJP workers celebrate
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 12:35 PM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 7:18 PM IST
देश के कुल पांच राज्यों में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम रविवार को घोषित कर दिए गए. इन चार राज्यों में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसके चलते बीजेपी कार्यकर्ता तीनों राज्यों में खुशी मना रहे हैं और झूम रहे हैं. क्षेत्रीय बीजेपी कार्यालयों में भाजपा के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं और 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे हैं. बीजेपी कार्यालयों में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विजयी घोषित किया गया है. तेलंगाना में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली.