सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, भारत बंद का ऐलान, रेलवे लाइन जाम की - Sarna religion
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 30, 2023, 11:17 AM IST
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक आदिवासी समूह ने शनिवार को रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. आदिवासी सेंगल अभियान (एएसए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी कालीपहाड़ी रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए और उन्होंने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग करते हुए 'भारत बंद' का आह्वान किया. प्रदर्शनकारियों ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग करते हुए कहा कि उनके समुदाय में शादी और पूजा जैसी तमाम चीजे प्राकृतिक तरीके से की जाती हैं और ये किसी दूसरे धर्म से मेल नहीं खाता है. आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया.