आरिफा हत्याकांड : महबूबा मुफ्ती ने परिवार को दी सांत्वना, कहा-दोषियों को जल्द सजा मिले - आरिफा हत्याकांड
🎬 Watch Now: Feature Video
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को संवेदना व्यक्त करने बडगाम पहुंचीं. यहां 30 वर्षीय आरिफा शफी की हत्या कर दी गई थी. महबूबा मुफ्ती ने परिवार को सांत्वना दी. इस बीच लोगों ने महबूबा मुफ्ती के सामने बडगाम पुलिस और जिला प्रशासन की तारीफ की और कहा कि उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन साथ ही लोगों का कहना था कि न्याय तब होगा जब हत्यारे को फांसी होगी. मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसे मामलों के खिलाफ सभी को खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन जब तक समाज का हर सदस्य समाज में हो रहे अपराधों के खिलाफ खड़ा नहीं हो जाता, आरिफा जैसे कई लोग हैवानियत का शिकार हो सकते हैं. महबूबा मुफ्ती ने सरकार से अपील की कि आरिफा के हत्यारे को तेजी से ट्रैक किया जाए और मौत की सजा दी जाए ताकि अन्य महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले सुईबाग बडगाम की 30 वर्षीय आरिफा की हत्या ने पूरी घाटी को झकझोर कर रख दिया है. लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.