गुजरात : साइंस सिटी में एक्वेटिक्स, रोबोटिक्स गैलरी तथा नेचर पार्क देख रह जाएंगे दंग - Gandhi Nagar Railway Station
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को गुजरात में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. इन परियोजनाओं में पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhi Nagar Railway Station) के ऊपर बना एक नया पांच सितारा होटल (5 star hotel), गुजरात साइंस सिटी (Gujarat Science City) में एक्वेटिक्स (Aquatics) और रोबोटिक्स गैलरी (Robotics Gallery) तथा नेचर पार्क (Nature Park) शामिल हैं।